PM Kisan 21th Installment 2025: सभी किसानों को इस दिन मिलेगा 21वीं किस्त के ₹2000 रुपए। जाने पूरी जानकारी

PM Kisan 21th Installment 2025: देश के करोड़ो छोटे और सीमित किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना किसी वरदान से काम नहीं है इस योजना के तहत हर योग्य किसान परिवारों को सालाना₹6000 की राशि तीन इंस्टॉलमेंट में दिया जाता है हर 4 महीने पर किसानों के खाते में ₹2000 की राशि DBT के जरिए ट्रांसफर होता है. PM Kisan 21th Installment

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाना और खेती से जुड़ी जरूर में सहयोग देना है अब तक करोड़ों किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है और वह इस्तेमाल खाद बीज सिंचाई और अन्य कृषि कार्य में करते हैं आने वाले समय में सरकार की ओर से अगली यानी PM Kisan 21th Installment किस्त जारी की जाएगी जिसे लेकर सभी किसान बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Department Name Department of Agriculture and Farmers Welfare
Scheme Name Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM Kisan)
Amount 2000rs
Release Date Expected in October 2025
Installment 21st
Catgeory Latest News
Official Website https://pmkisan.gov.in/

Kisan Yojana 21th Installment

Read Also : –

bihar ke sabhi jilo ka online khatiyan kaise nikale 2025 : बिहार के सभी जिलो का ऑनलाइन खतियान कैसे देखे

Labour Card ka paisa kaise check kare 2025: लेबर कार्ड का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें, पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जानें

Read Also  Bihar Anganwadi Lady Supervisior Vacancy 2025: बिहार आगंनबाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन शुरु Lady Supervisior के पदों पर जल्द देखे पूरी जानकारी

पीएम किसान सम्मन निधि योजना से किसानों को पिछला यानी 20th की किस्त का लाभ मिल चुका है और अब 21वीं किस्त की बारी है योजना के नियमों के अनुसार हर चार महीने में किसानों को 2000 का क़िस्त दिया जाता है और वह सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाता है इस बार भी सरकार किसानों को अगली कैसे समय पर उपलब्ध कराएगी मिली जानकारी के अनुसार दिवाली से पहले किसानों के खाते में किस्त की राशि भेज दी जाएगी हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिकतारीख घोषणा नहीं की गई है लेकिन जल्द ही लाभार्थियों को जानकारी मिल जाएगी।

21वीं किस्त पाने के लिए जरूरी कार्य

किसानों को इंग्लिश में कैसे प्राप्त करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण औपचारिकताएं पूरी करने होती है इसमें सबसे अहम आधार कार्ड को बैंक खाते से जुड़ना और ई केवाईसी प्रक्रिया पूरा करना है इसके अलावा जिन किसानों की भूमि का सत्यापन अधूरा है उन्हें तुरंत इसे पूरा करना होगा यदि इन प्रक्रियाओं में कोई गड़बड़ी रह जाती है तो अगली किस्त खाते में नहीं आएंगे।

PM Kisan 21th Installment के लिए पात्रता

  •  इस योजना का लाभ केवल भारत के नागरिक किसानों को ही मिलेगा और लाभार्थियों के नाम पर खेती योग्य भूमि दर्ज होना महत्वपूर्ण है.
  •  जिन किसानों के परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी करता है या किसी संवैधानिक पद पर है उन्हें योजना से बाहर रखा गया है
  •  ऐसे किसान परिवार जिनके किसी सदस्य ने आयकर रिटर्न दाखिल किया है उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा
  •  बड़े भूमि धार कॉर्पोरेट खेती करने वाले या संस्थागत किसान योजना से वंचित रहेंगे
  •  लाभार्थी किसानों के पास सरकारी बैंक खाता होना चाहिए जिसमें डीबीटी सुविधा उपलब्ध हो ताकि राशि सीधे पहुंच सके
  •  आधार कार्ड बैंक डिटेल और पंजीकरण संबंधित सभी जानकारी एक जैसी और सही होनी चाहिए.
  •  लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को ई केवाईसी भीम कंप्लीट होना चाहिए अन्यथा भुगतान रोक दिया जाएगा
Read Also  Bihar STET 2025 Online Form : Bihar STET 2025 Notification Out: Online Apply Date, Eligibility, Exam Date & Fees

PM Kisan 21th Installment e-KYC कैसे कराएं?

अगर आपने अभी तक eKYC नहीं करवाई है, तो इसे तुरंत करा लें.आप PM KIsan e-KYC दो तरीकों से कर सकते हैं .ऑनलाइन या फिर  अपने नजदीकी CSC सेंटर या बैंक जाकर ऑफलाइन फिंगरप्रिंट के माध्यम से बायोमेट्रिक eKYC भी भी करवा सकते हैं.

ऑनलाइन OTP के जरिए eKYC के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें.

  • पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
  • यहां ‘eKYC’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आधार नंबर और कैप्चा डालें
  • आपके मोबाइल पर आया OTP डालकर सबमिट करें

PM Kisan Yojana Status Check कैसे चेक करें ! PM Kisan 21th Installment

  •  सबसे पहले किसान भाइयों को किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट ( pmkisan.gov.in ) पर जाना होगाPM Kisan 21th Installment
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद होम पेज पर मौजूद ( Beneficiary status ) विकल्प को चुनाव होगा
  •  इसके बाद एक नया पेज आपके सामने दिखेगा जहां लाभार्थियों को अपना आधार नंबर या फिर बैंक खाता नंबर दर्ज करना पड़ता है
  •  सभी विवरण दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद स्क्रीन पर किस्त से जुड़ी पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी
  •  यहां से किसान यह जान सकते हैं कि पैसा उनके बैंक खाते में भेजा जा चुका है या अभी प्रक्रिया में है
  •  इसी तरह आसानी से घर बैठे मोबाइल या फिर कंप्यूटर से किसान अपने किसी भी किस्त का स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हैं।
Read Also  SSC CPO SI Vacancy 2025 Apply Online for 3073 Sub Inspector Vacancies in Delhi Police & CAPF

Leave a Comment