bihar majdur 5000 scheme apply: वार्षिक वस्त्र सहायता योजना ( Annual Clothing Assistance Scheme )

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
पोस्ट का नाम Bihar majdur 5000 Rupees Scheme
पोस्ट का प्रकार Sarkari yojana
आवेदन का प्रकार offline
किसे लाभ मिलेगा बिहार के रजिस्टर्ड मजदुर
आवेदन करना का शुल्क 0
ऑफिसियल वेबसाइट https://bocwscheme.bihar.gov.in/home

Bihar Government 5000 Rupees Scheme: राज्य में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में बिहार सरकार महिलाओं, छात्रों, मजदूरों हक तबके लिए कुछ न कुछ ऐलान किए जा रहे हैं। कुछ ही दिनों में देश भर में नवरात्रि, दशहरा और दीवाली की धूम मचने वाली है। इसबीच बिहार सरकार ने मजदूरों के लिए बड़ा ऐलान किया है। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नवरात्रि और दिवाली से पहले मजदूरों को 5000 रुपये देने का ऐलान कर दिया है। सीएम ने नीतीश कुमार विश्वकर्मा जयंती के मौके पर यह घोषणा की है। बता दें कि 

Read Also  PM Vishwakarma Yojana 2025: Online Application Form / Registration, Login, Eligibility & Benefits

बिहार सरकार का कहना है कि मजदूरों के अकाउंट में पैसे भेजने से उनका जीवन बेहतर हो सकेगा। वो आसानी से नवरात्रि, दशहरा और दिवाली जैसे त्योहार मना सकेंगे। इससे सामाजिक और आर्थिक तौर पर उनका भी विकास होगा। सीएम नीतीश ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

मजदूरों को मिलेंगे 5000 रुपये

आज 16 लाख 4 हजार 929 निर्माण श्रमिकों के खाते में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना ( Annual Clothing Assistance Scheme ) का पैसा आएगा। 5000 रुपये प्रति श्रमिक के हिसाब से कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा कि आज सुखद संयोग है कि ‘बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड’ (Bihar Building and other Construction Workers Welfare Board) के तहत श्रमिकों के खाते में आज पैसा ट्रांसफर किया जा रहा है। 

Read Also  Labour Card ka paisa kaise check kare 2025: लेबर कार्ड का पैसा ऑनलाइन कैसे चेक करें, पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप जानें

योजना का लाभ पाने के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

  • अगर आप भी निर्माण मजदूर हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो 
  • यह प्रक्रिया ऑफलाइन होती है जिसमें आपको 90 दिनों के काम का प्रमाण देना होता है।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक नंबर मिलेगा
  • जिससे आप आधिकारिक वेबसाइट https://bocwscheme.bihar.gov.in/home पर जाकर अपना नाम चेक कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • 90 दिनों के काम का प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • आवास प्रमाण पत्र
  • मनरेगा से संबंधित कागज

6 thoughts on “bihar majdur 5000 scheme apply: वार्षिक वस्त्र सहायता योजना ( Annual Clothing Assistance Scheme )”

Leave a Comment