Bihar CV Raman Talent Search Test 2025 : बिहार के छात्रों के लिए नई योजना, मिलेगा फ्री लैपटॉप और ₹5000 – ऑनलाइन आवेदन शुरू

Bihar CV Raman Talent Search Test: Srinivas Ramanujan Talent Search Test in Mathematics 2025 और Sir C.V. Raman Talent Search Test in Science 2026 के माध्यम से, बिहार के स्थायी निवासी छात्रों को न केवल अपनी क्षमताओं का परीक्षण करने का मौका मिलेगा, बल्कि राज्य स्तर पर लैपटॉप जैसे आकर्षक पुरस्कार भी जीत सकेंगे. यह परीक्षा पूरी तरह निःशुल्क है और इसका उद्देश्य है कि ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के छात्रों को समान अवसर प्रदान करना है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 :- बिहार कॉउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, पटना के विज्ञान, प्रावैधिक एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के तरफ से टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है | इसके तहत कक्षा 6th से लेकर कक्षा 12वीं तक के विद्यार्थी इस टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में भाग ले सकते है | इसके तहत होने वाली टैलेंट सर्च प्रतियोगिता को लेकर ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए गये है | जिसके बारे में ऑफिसियल नोटिस जारी कर जानकारी दी गई है

Bihar CV Raman Talent Search Test

परीक्षा का आयोजन राज्य के सभी जिलो में अवस्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालयों एवं राजकीय पोलिटेक्निक संस्थानों में कराया जायेगा | छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षा केंद्र पर निर्धारित अवधि में सम्मिलित होना अनिवार्य |

इसके तहत दो अलग-अलग प्रकार की परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है | विद्यार्थी अपनी पसंद के अनुसार प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लेकर इनाम जीत सकते है |

Bihar CV Raman Talent Search Test : इसके तहत मिलने वाले लाभ

Bihar Talent Search Test 2025 : राज्य स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में वर्ग 6ठी से 12वीं तक लिएय श्री निवास रामानुजन टैलेंट सर्च इन मैथेमेटिक्स – 2025 एवं सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस – 2026 के आधार पर प्रत्येक परीक्षा के लिए राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को इनाम दिया जायेगा | इसके साथ ही जिला स्तर पर प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वैल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशी, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जायेगा |

Read Also  Bihar BTSC Hostel Manager Recruitment 2025 – Apply Online for 91 Post, Download Notification, Age Limit

राज्य स्तर पर :- लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र

राज्य स्तर पर प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को लैपटॉप, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेगे |

जिला स्तर पर :- प्रथम स्थान पर :- 5000/-, द्वितीय स्थान पर :- 3000/- पुरस्कार राशी , मेडल एवं प्रशस्ति पत्र

जिला स्तर पर प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार राशी , मेडल एवं प्रशस्ति पत्र दिए जायेगे |

Bihar Talent Search Test 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

Bihar Talent Search Test 2025 : इसके लिए आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से शुरू कर दिए गये है

Bihar Talent Search Test 2025 : परीक्षा कार्यक्रम

Bihar Talent Search Test 2025 : प्रत्येक परीक्षा के लिए कुल 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे एवं प्रत्येक प्रश्न 04 अंक का होगा | गलत उत्तर देने पर प्रति प्रश्न 01 अंक की कटौती की जाएगी |

Read Also  Bihar DElEd Result 2025 OUT: BSEB डीएलएड एंट्रेस एग्जाम रिजल्ट जारी अभी download करे

प्रतियोगिता परीक्षा सुबह 10 :00 बजे से शाम 05 :00 बजे तक चार पालियो में होगी – पाली – 01 (10:00 AM to 11:00 AM), पाली – 02 (12:00 Noon To 01:00 PM), पाली – 03 (02:00 PM To 03:00 PM), पाली – 04 (04:00 PM To 05:00 PM)

Bihar Talent Search Test 2025 : ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

  • Bihar Talent Search Test 2025 के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले
  • इसके ऑफिसियल वेबसाइट https://state.bihar.gov.in/dst/CitizenHome.html  पर जाना होगा |
  • वहां जाने के बाद आपको “Latest News” के सेक्शन में जाना होगा |
  • जहाँ आपको Srinivasa Ramanujan Talent Search Test in Mathematics – 2025 and Sir C.V. Raman Talent Search Test in Science – 2026 देखने को मिलेगा |
  • जिस पर आपको क्लिक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा |
  • जहाँ आपको “Don’t have an account?” पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा |
  • इसके बाद आपको इसका Login ID & Password मिलेगा |
  • जिसके माध्यम से Login करके आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

FAQ:

  • Bihar Talent Search Test 2025 क्या है?

         यह बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसमें राज्य के छात्रों के लिए टैलेंट टेस्ट आयोजित किया जाता है।                 चयनित छात्रों को फ्री लैपटॉप और ₹5000 की आर्थिक सहायता दी जाती है।

Read Also  RRB NTPC Graduate Level Recruitment 2025: apply now for {5810 Post} , download notification,Eligibility and age limit
  • कौन-कौन इस Talent Search Test में आवेदन कर सकते हैं?

         बिहार राज्य के 6वीं से 12वीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राएँ आवेदन कर सकते हैं।

  • आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है या ऑफ़लाइन?

          इस योजना के लिए पूरी आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है। छात्र आधिकारिक पोर्टल पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

  • फ्री लैपटॉप और ₹5000 किसे मिलेगा?

         Talent Search Test में मेरिट सूची में आने वाले योग्य छात्र-छात्राओं को फ्री लैपटॉप और ₹5000 की राशि प्रदान की

1 thought on “Bihar CV Raman Talent Search Test 2025 : बिहार के छात्रों के लिए नई योजना, मिलेगा फ्री लैपटॉप और ₹5000 – ऑनलाइन आवेदन शुरू”

Leave a Comment