PM Vishwakarma Yojana 2025: केंद्र सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन करती है जिसमें से एक योजना प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना भी है। इस योजना को भारत सरकार चलाती है जिसके तहत 18 पारंपरिक व्यापारों से जुड़े लोगों को लाभ देने का काम किया जाता है। अगर आप भी इस योजना के लिए पात्र हैं, तो आप इस योजना में आवेदन कर कई आर्थिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस योजना के तहत क्या लाभ मिलते हैं
आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि भारत के इन सभी असंख्य कुशल कारीगरों और पारंपरिक कामगारों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को आरंभ किया है। तो ऐसे में योजना के अंतर्गत जिन्हें लाभार्थी बनाया जाता है इन्हें टूलकिट हेतु 15000 रूपए की सहायता मिलती है।
अगर आप भी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा अंत तक पढ़े तो चलिए आज हम आपको योजना के लिए आवेदन देने हेतु पात्रता, दस्तावेज, आवेदन देने की ऑनलाइन प्रक्रिया जैसी बहुत सी जानकारी देंगे।
Pradhan Mantri Vishwakarma Yojana 2025 Overview
| मंत्रालय का नाम | सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय |
| योजना का नाम | पीएम विश्वकर्मा योजना |
| योजना की शुरुआत | 17 सितंबर 2023 |
| उद्देश्य | कारीगरों, शिल्पकारों को तकनीकी मदद देना |
| आयु सीमा | 18 वर्ष से अधिक |
| आर्थिक सहायता | ₹15,000/- टूलकिट खरीदने के लिए |
| लोन सहायता | ₹3 लाख तक |
| रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
| Category | Sarkari Yojana |
| आधिकारिक वेबसाइट | https://pmvishwakarma.gov.in |
Read Also:-
PM Vishwakarma Yojana 2025
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को सरकार ने विशेष तौर से देश के उन सभी पारंपरिक कारीगरों एवं शिल्पकारों हेतु शुरू किया है जो पीढ़ी दर पीढ़ी अपने विशिष्ट प्रकार के काम में लगे हुए हैं। इस योजना के अंतर्गत सरकार 18 तरह के पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े हुए लोगों को सहायता करती है।
तो इस प्रकार से वे सब लोग लाभ ले सकते हैं जो लुहार, चर्मकार, धोबी, राजगीर, दर्जी, मछली पकड़ने वाले, नाई, सुनार लकड़ी की वस्तुएं इत्यादि बनाने वाले हैं। तो पीएम विश्वकर्मा योजना के माध्यम से पारंपरिक शिल्पकारों को आधुनिक प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि वे अपनी कला को राष्ट्रीय और वैश्विक बाजार में आगे तक लेकर जा सकें।
तो हम आपको बताते चलें कि साल 2023 से ही इस योजना के अंतर्गत कामगारों को और शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण के साथ में आर्थिक मदद भी प्रदान की जाती है। यहां आपको हम जानकारी दे दें कि 15000 रूपए का लाभ लाभुकों को पीएम विश्वकर्मा योजना के जरिए से मिलता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ
Eligibility for PM Vishwakarma Yojana 2025
अगर आप योजना के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जिन पात्रता को पूरा करना होगा वे कुछ इस प्रकार से निम्नलिखित हैं:-
- आवेदन देने हेतु जरूरी है कि व्यक्ति भारत का रहने वाला स्थाई निवासी हो।
- आवेदनकर्ता विश्वकर्मा समुदाय की किसी जाति से संबंधित हो।
- ऐसे व्यक्ति जो पारंपरिक कारीगर अथवा शिल्पकार हैं वे आवेदन देने के लिए पात्रता रखते हैं।

PM Vishwakarma Yojana – किस किस को मिलेगा विश्वकर्मा योजना का फायदा
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत इन सभी प्रकार के कारीगरों और शिल्पकारों को लोन उपलब्ध करवाया जाएगा।
- Carpenter (Suthar) – बढ़ई अथवा लकड़ी का काम करने वाले
- Boat Maker – नाव निर्माता
- Armourer – कवचकार
- Blacksmith (Lohar) – लुहार अथवा लोहे का काम करने वाले लोग
- Hammer and Tool Kit Maker – हथौड़ा और अन्य उपकरण किट निर्माता
- Locksmith – ताले निर्माता अर्थात ताले बनाने वाला
- Goldsmith (Sonar) – सुनार
- Potter (Kumhaar) – कुम्हार
- Sculptor (Moortikar, stone carver), Stone breaker – मूर्तिकार, पत्थर कलाकार, पत्थर तोड़ने वाला
- Cobbler (Charmkar) / Shoesmith / Footwear artisan – चर्मकार / जूता निर्माता / जूता कलाकार
- Mason (Rajmistri) – मिस्त्री / चिनाई करने वाला मिस्त्री
- Basket/Mat/Broom Maker/Coir Weaver – टोकरी / चटाई / झाड़ू निर्माता / बुनाई करने वाला
- Doll & Toy Maker (Traditional) – गुड़िया और खिलौने निर्माता (पारंपरिक)
- Barber (Naai) – नाई
- Garland maker (Malakaar) – माला बनाने वाले
- Washerman (Dhobi) – धोबी
- Tailor (Darzi) – दर्जी
- Fishing Net Maker – मछली जाल निर्माता
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम विश्वकर्मा योजना के रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होती है :-
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक खाता विवरण
- रंगीन पासपोर्ट आकार फोटो
- मोबाइल नंबर
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
जो भी पारंपरिक कारीगर या फिर शिल्पकार पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए अपना आवेदन जमा करने के इच्छुक हैं तो इन्हें निम्नलिखित बताई गई प्रक्रिया को सही से अपनाना होगा:-
- ऑफलाइन तरीके से भी जुड़ सकते हैं योजना से
- आप पीएम विश्वकर्मा योजना में ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं
- इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होता है
- यहां जाकर आपकी पात्रता चेक होती है और दस्तावेज वेरिफाई होते हैं
- फिर सबकुछ सही पाए जाने पर आपका आवेदन कर दिया जाता है
- अगर आप पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
- इसके लिए आपको पहले योजना की
आधिकारिक वेबसाइट https://pmvishwakarma.gov.in पर जाना होता है - यहां पर आपको लॉगिन वाले सेक्शन में जाना है और लॉगिन करना है जिसके बाद दिए प्रोसेस को पूरा करके आप योजना में आवेदन कर सकते हैं
- इसके तुरंत बाद ही एक अन्य पृष्ठ आपके सामने खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको कुछ जानकारी को भरना है।
- सारी जानकारी को भरकर आपको अपना यूजर आईडी और अपना पासवर्ड बना लेना है।
- आगे फिर आपको पीएम विश्वकर्मा योजना की वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है।
- इसके बाद आपको विश्वकर्मा योजना का फॉर्म सही प्रकार से भरना है।
- जब आपका आवेदन पत्र भर जाए तो इसके बाद आपको सारे दस्तावेजों को भी एक-एक करके अपलोड करना है।
- इस तरह से आपको पीएम विश्वकर्मा योजना का फॉर्म जमा कर देना है।
FAQs
सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को शुरू करके अपना क्या लक्ष्य रखा है?
सरकार ने योजना को आरंभ करके अपना यह लक्ष्य बनाया है कि पारंपरिक शिल्पकारों व कारीगरों की तकनीकी और आर्थिक मदद की जाए ताकि वे स्वावलंबी बन सकें।
क्या पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत लोन भी लिया जा सकता है?
जी हां इस योजना के अंतर्गत आपको बिना ब्याज के 3 लाख रुपए तक का लोन प्राप्त हो सकता है।
मैं कैसे अपना आवेदन सही प्रकार से जमा कर सकता हूं?
इसके लिए आप नजदीकी सीएससी केंद्र जाकर या फिर योजना की वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन जमा कर सकते हैं
पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है (Vishwakarma Yojana Kya Hai)?
पीएम विश्वकर्मा योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है जिसका उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों, बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले और अन्य कई प्रकार के श्रमिकों को आर्थिक सहायता और कौशल प्रशिक्षण प्रदान करना है।
यह योजना कितने लोगों को लाभ पहुंचाएगी?
विश्वकर्मा योजना पूरे देश में लगभग 30 लाख पारंपरिक कारीगरों, शिल्पकारों, बुनकरों, सुनारों, लोहारों, कपड़े धोने वाले श्रमिकों आदि को लाभ पहुंचाएगी।
विश्वकर्मा योजना के तहत कितना ऋण मिलेगा?
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत सभी पात्र कारीगरों और शिल्पकारों को पहली किस्त में 1 लाख रुपये और दूसरी किस्त में 2 लाख रुपये का ऋण मिलेगा।
विश्वकर्मा योजना का लोन कितने Interest Rate पर मिलेगा?
विश्वकर्मा योजना के तहत मिलने वाले ऋण की ब्याज दर 5 प्रतिशत सालाना होगी।
PM Vishwakarma Yojana 2025 कब लॉन्च होगी?
योजना का लॉन्च 17 सितंबर 2023 अथवा विश्वकर्मा जयंती के दिन हो चुका है।
पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
PM Vishwakarma Yojana के तहत आवेदन CSC के माध्यम से Online प्राप्त किए जा रहे हैं।
विश्वकर्मा योजना लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
विश्वकर्मा योजना लिए ऑनलाइन आवेदन CSC और आधिकारिक पोर्टल के जरिए लिए जा रहे हैं जैसा कि अब तक शुरू की बहुत सारी योजनाओं के लिए भी किया गया है। आधिकारिक पोर्टल के लिए इस लिंक पर जाएँ https://pmvishwakarma.gov.in
क्या योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन की सुविधा होगी?
यदि कोई पुराने कारीगर या शिल्पकार ऑनलाइन प्रक्रिया से परिचित नहीं हैं, तो उनके लिए योजना के तहत ऑफलाइन आवेदन की सुविधा भी CSC के माध्यम से ही उपलब्ध है।
इस योजना का उद्देश्य क्या है?
पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच में सुधार करना, उनका आर्थिक सशक्तिकरण करना है।
पीएम विश्वकर्मा योजना का बजट क्या है?
विश्वकर्मा योजना के लिए केंद्र सरकार ने 13,000 करोड़ रुपये का बजट मंजूर किया है।
इस योजना का लाभ किस किस को मिलेगा
योजना के अनुसार, पहले चरण में शामिल होने वाले व्यवसायों में बढ़ई, नाव निर्माता, अस्त्र बनाने वाला, लोहार, हथौड़ा और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाला, गोल्डस्मिथ, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, मेसन, टोकरी/चटाई/झाड़ू निर्माता, गुड़िया और खिलौना निर्माता, नाई, माला बनाने वाला, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाला शामिल हैं। जो भी कारीगर इन व्यवसायों से जुड़े हुए हैं उनको इस योजना का लाभ मिल सकता है।
क्या इस योजना का लाभ सिर्फ शहरी क्षेत्र के लोगों को मिलेगा?
नहीं, पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ दोनों ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के कारीगरों और शिल्पकारों को मिलेगा।
पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कौन-कौन सी सहायता प्रदान की जाएगी?
योजना के तहत पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों को पीएम विश्वकर्मा प्रमाणपत्र और पहचानपत्र के माध्यम से मान्यता प्रदान की जाएगी, साथ ही कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, डिजिटल लेन-देन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता भी प्रदान की जाएगी।
विश्वकर्मा योजना आवेदन की Last Date क्या है?
Vishwakarma Yojana के लिए आवेदन की आखिरी तारीख योजना के बारे में कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है या फिर ये भी कह सकते हैं कि अभी तक योजना कि कोई अंतिम तारीख तय ही नहीं की गई है।
2 thoughts on “PM Vishwakarma Yojana 2025: Online Application Form / Registration, Login, Eligibility & Benefits”